नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार, 5 सितंबर को वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया। 15 सदस्यीय टीम में केएल राहुल और ईशान किशन को जगह दी गई है। ऐसे में पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने ईशान किशन और केएल राहुल के बैटिंग ऑर्डर को लेकर बड़ी बात कही है।
बीसीसीआई चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप के लिए टीम का एलान किया। चोटिल केएल राहुल को टीम में जगह दिए जाने पर पूर्व गौतम गंभीर ने हैरानी जताई है। गंभीर ने सेलेक्शन कमेटी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि कोई मुझे बताए कि वर्ल्ड कप जीतने के लिए नाम जरूरी है कि फॉर्म? अगर विराट कोहली और रोहित शर्मा लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हों, तो क्या केएल राहुल उन्हें रिप्लेस कर सकते हैं?
बता दें कि केएल राहुल ने आखिरी बार 1 मई 2023 को क्रिकेट खेलते हुए नजर आए थे। आईपीएल के दौरान जांघ में चोट लगने की वहज से वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का भी हिस्सा नहीं थे। हालांकि, दावा किया जा रहा है कि वह पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। 10 सितंबर को एशिया कप के सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ वापसी कर सकते हैं।