डीएम व एसपी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस, सम्बन्धित को दिए गए दिशा निर्देश

ब्यूरो , सीतापुर / मनोज पासवान : जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद में शनिवार दिनांक 16.09.23 को संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अनुज सिंह तथा पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा तहसील महमूदाबाद पर उपस्थित रहकर जनसुनवाई की गई। 

जिसमें काफी ज्यादा पीड़ितों ने अपनी अपनी समस्याओं को बताते हुए संबंधित अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर उक्त मामलों में उचित कार्रवाई करने की मांग की। और वहीं पर मौजूद उक्त उच्च अधिकारियों ने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को मौके पर जाकर दिए गए। 

प्रार्थना पत्रों की तत्काल, निष्पक्ष व न्यायोचित जांच कर विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान वहां पर उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, जिला सूचना अधिकारी समेत स्थानीय पुलिस बल के साथ साथ कई अधिकारी व कर्मचारीगण भी मौजूद रहें।