गाजीपुर थाना क्षेत्र के औगासी में बने प्राइवेट बस स्टॉप के पास खेत में पड़ा मिला संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव

मौके पर पहुंची पुलिस परिजनों ने जताया मर्डर का अशंका

फतेहपुर/गाजीपुर : थाना क्षेत्र के निधवापुर निवासी शिवनारायण निषाद पुत्र रामकिशन का शव औगासी  पुल के पास बने प्राइवेट बस स्टॉप के कुछ दूरी पर एक खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। 

आपको बता दें कि किसी व्यक्ति ने देखा की धूप में कोई लेटा हुआ है जब उस व्यक्ति ने पास जाकर देखा तो कुछ बोल नहीं रहा था यह देख उसने मृत्यु सोच कर लोगों को बताया फिर पुलिस को सूचना दी गई सूचना पाते ही गाजीपुर थाना अध्यक्ष अपने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे साथ ही फौरेसिंग टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल करना शुरू कर दिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक की भाभी ने बताया कि उसकी पत्नी गुलवासा से कई दिनों से नोक झोंक चल रही थी । 

जिससे वह घर नहीं जाता था मृतक के पास से तंबाकू की पैकेट चूने की डिब्बी और चूने की पुड़िया बगल में पड़ा मिला लोगों के अनुमान के मुताबिक मृतक तंबाकू खाया है और तंबाकू के ओवरडोज की वजह से चक्कर आया और खत्म हो गया है मृतक का पोजीशन देख तंबाकू खाकर साफी बिछा कर उसमें लेट गया और उसके प्राण पखेरू उड़ गए हालांकि पूरी हकीकत पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा कि मृतक शिवनारायण की मृत्यु का कारण क्या है क्योंकि परिजन मर्डर का भी आशंका जता रही है मृतक के तीन बेटे हैं रवि कुमार राजकुमार शिव कुमार इनको बताया जा रहा है कि मुंबई में मजदूरी करते हैं।