आमिर खान की बेटी इरा खान आयी ट्रॉल्स के निशाने पर, दे डाली जिम जाने की सलाह

आज कल मीडिया में स्टार्स से ज्यादा उनके बच्चे सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी अपने ड्रेस को ले कर तो कभी अपने रिलेशन को लेकर। और इस बार आमिर खान की बेटी इरा खान आ गयी हैं फिर से पैप्स के निशाने पर। हाल ही में इरा खान मीडिया से सुसाइड के मुद्दे पर बात करती हुई दिखाई दीं। लेकिन लोगों ने इरा खान को उनके बढ़ते वजन के लिए ट्रोल कर दिया। 

आमिर खान की बेटी इरा खान अपने लुक्स को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। इरा खान अक्सर अपने बॉयफ्रेंड संग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। लेकिन इसी बीच इरा खान की नई तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में इरा खान पैप्स से सुसाइड के मुद्दे पर बात करती हुई दिखाई दीं। इसको लेकर कई लोगों ने इरा खान की जमकर तारीफ भी की, लेकिन आमिर खान की बेटी अपने वजन को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं। यहाँ तक की इरा खान को लोगों ने जिम जाने की सलाह तक दे डाली। 

बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं हैं जब इरा को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया है।आए दिन इरा ट्रॉल्स का शिकार होते हुए नजर आती हैं, फिर चाहे वो उनके ड्रेस चोइसस की बात हो या उनके बॉयफ्रेंड नूपुर शिखर के साथ उनके रिलेशन को ले कर, इरा अपने पेर्सोनल लाइफ को ले कर काफी चर्चा में रहती है। बता दें कि इरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं जिसमें वो अपनी परसनल लाइफ शेयर करती हैं और सोशल मुद्दों पर भी बात करती हैं। 

इरा ने हाल ही में खुलासा किया था कि उन्होंने अपने लाइफ का काफी पार्ट डिप्रेशन में गुजारा है जिसका रीजन उन्होंने अपने फॅमिली जेनेटिक्स को दिया और कहा की ये मुझे मेरे परिवार से विरासत में मिली है। हालांकि उन्होंने अब उसको ओवरकम कर लिया है और अब पब्लिक प्लेटफार्म पर डिप्रेशन को ले कर काफी वोकल नजर आती हैं। सोशल मुद्दों पर इरा को कई बार स्टैंड लेते हुए देखा गया है।