चोरी के मोबाइल सहित दो मोबाइल चोर धरे

सहारनपुर। थाना सरसावा पुलिस ने दो मोबाइल चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के दो मोबाइल भी बरामद किये है। थाना प्रभारी सरसावा सुबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एसआई प्रमोद गिरी ने पुलिस टीम के साथ मु.अ.स. 260/23 से सम्बन्धित मोबाइल चोरी करने वाले अभियुक्त अवनीश उर्फ अनस पुत्र युसूफ निवासी ग्राम इब्राहिमापुरा थाना सरसावा व शाहरूक पुत्र सलीम निवासी ननौली थाना बेहट को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह अशिक्षित हैं और नशे के आदी है इसलिए अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी करते हैं।