बरदह आज़मगढ़ । विकास खंड ठेकमा के सभागार में बुद्धवार को पूर्वांचल विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक लालगंज नरेंद्र सिंह ने विकास कार्यों की समीक्षा किया, उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्यो की गुणवत्ता में सुधार एवम कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार सिंह के साशन के मंशा के अनुरूप कार्य की प्रशंशा किया। तथा ग्राम पंचायत अधिकारियों को क्षेत्र में अधिक से अधिक समय देने हेतु निर्देशित किया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारियों में विजय प्रताप यादव, राणा प्रताप सिंह ,चंदन प्रजापति ,राजेश यादव ,रमेश ,धीरेन्द्र जैसल, सूरज कुमार ,ज्ञानदीप ,अनिल कुमार,संजय श्रीवास्तव,अमित सिंह ,राम सम्हार यादव ,ब्रजेश यादव, परमानंद पांडेय ,के अलावा मनोहर , धर्मवीर रमेश,साहब राज यादव ,डब्बल यादव आदि ब्लाक कर्मी उपस्थित रहे, ब्लाक पर पहुचते ही भाजपा के ठेकमा मंडल अध्यक्ष ब्रजेश रॉय के नेतृत्व में अरुण कुमार उपध्याय, जनार्दन चौबे, चंदेसर रॉय श्री प्रकाश रॉय आदित्य रॉय, श्री विलास, जितेंद्र रॉय आदि ने माल्यार्पण कर नरेंद्र सिंह का भव्य स्वागत किया ।