लालगंज, प्रतापगढ़। स्थानीय लालगंज तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिले के सीआरओ समेत अफसरों ने फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई की। समाधान दिवस में आयी सत्तावन शिकायतों में चार का अफसरों ने निस्तारण कराया। सर्वाधिक शिकायत राजस्व की पचीस, पुलिस सत्रह, विकास विभाग पांच व अन्य विभागों की चौदह रहीं।
सीआरओ राकेश पटेल ने शिकायतों की सुनवाई करते हुए अफसरों को मौके पर पहुंचकर समाधान कराए जाने के निर्देश दिये। वहीं एसडीएम लालधर सिंह यादव ने शिकायतों की सुनवाई के तहत जमीनी विवाद के मामलों में राजस्व एवं पुलिस टीम का गठन किया।
सीओ रामसूरत सोनकर ने पुलिस विभाग से जुड़ी शिकायतों की सुनवाई की। इस मौके पर तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह, एडीओ पंचायत आद्या प्रसाद दुबे, अधीक्षक डॉ. अरविन्द गुप्ता, एसडीओ विद्युत आशुतोष कुमार, रामचंद्र त्रिपाठी आदि रहे।