बेटे के सामने शादीशुदा प्रेमिका की हत्या, घर में घुसकर की वारदात

उन्नाव। रविवार सुबह एक प्रेमी ने शादीशुदा प्रेमिका की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। मां की चीख सुनकर बचाने आए 10 साल के बेटे पर भी जानलेवा हमला किया। तभी आस-पास के लोग आए गए। उन्होंने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा मोहल्ला बाकरगंज की है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी का महिला से अफेयर था। वह पहले भी उसे लेकर भाग गया था। कुछ समय पहले महिला लौट आई थी और अपने पति के साथ रहने लगी थी। आरोपी महिला पर दोबारा साथ रहने का दबाव बना रहा था। लेकिन, महिला ने साथ रहने से इनकार कर दिया। इस बात से भड़का आरोपी अनिल तड़के साढ़े 5 बजे मौका पाकर घर में घुस गया।

 वहां आंगन में चारपाई पर सो रही राम सिंह की पत्नी रिंकी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। आरोपी ने इतना तेज हमला किया कि मौके पर ही महिला की मौत हो गई। वारदात के वक्त राम सिंह छत पर सो रहे थे। रिंकी का 10 साल का बेटा इस पूरे मामले का प्रत्यक्षदर्शी है। उसने कहा वारदात के समय पापा छत पर सो रहे थे। मैं आंगन से सटे कमरे में सो रहा था। सुबह-सुबह मेरे घर के पीछे रहने वाले अनिल ने मां के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। मां की चीख सुनकर मैं दौड़ा तो उसने मेरे कंधे पर भी कुल्हाड़ी मार दी, लेकिन मुझे पूरी तरह कुल्हाड़ी नहीं लगी, इसलिए मैं बच गया। 

इसके बाद मैं घर से बाहर भागा और शोर मचा दिया। शोर सुनकर पड़ोसी पहुंच गए और सभी ने आरोपी को पकड़ लिया। कुल्हाड़ी के हमले से मां की मौके पर ही मौत हो गई। बेटे ने बताया कि इसके बाद लोगों ने हत्या की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर सफीपुर कोतवाली पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। इसके साथ ही आरोपी को हिरासत में ले लिया।