प्रेम प्रसंग में बाधा बने पति की प्रेमी संग मिल कराई हत्या

एसपी सिटी ने किया पत्रकार वार्ता में घटना का खुलासा।

सहारनपुर। एस.पी.सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने थाना गागलहेडी पुलिस द्वारा खेत में मिले अज्ञात व्यक्ति के शव की हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए हत्यारोपी पत्नी, प्रेमी व प्रेमी के मित्र को गिरफ्तार कर जेल भेजने की जानकारी पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को दी।

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि गत 29 मई 2023 को विकास की सूचना पर ग्राम चैरादेव के खेत से मिले सन्नी पुत्र जनेश्वर निवासी रविदास मंदिर के पास थाना गागलहेडी की शिनाख्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि 21 सितम्बर को थाना गागलहेडी पुलिस द्वारा मृतक सन्नी की हत्या के आरोप में अजय पुत्र रामपल निवासी झरौली बहलोलपुर थाना सरसावा, स्वराज पुत्र परसादा को हत्या में प्रयुक्त मोटर साइकिल सहित नवादा अडडा से गिरफ्तार किया तथा मंजू पत्नी स्व.सन्नी को भी राणा स्टील तिराहे से गिरफ्तार करने की जानकारी दी।

 पुलिस पूछताछ में अभियुक्त अजय ने बताया कि उसका व मंजू का पेेे्रम प्रसंग चल रहा था और सन्नी को इस बात की जानकारी मिल गयी थी इसलिए वह मंजू से नही मिल पा रहा था और सन्नी मंजू के साथ मारपीट करता था। 28 मई को मंजू ने बताया कि आज सन्नी ने बहुत ज्यादा नशा कर रखा है इसलिए आज इसे रास्ते से हटाया जा सकता है, इसलिए वह अपने मित्र स्वराज के साथ मंजू के घर पहंुंचा।

 सन्नी को मोटर साइकिल पर बैठा भगवानपुर रोड पर एक अज्ञात सुनसान खेत में लेे गया जहां उसने चमड़े की बैल्ट से सन्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी सदर अभितेष सिंह, प्रभारी निरीक्षक गागलहेडी सुनील नागर, एसएसआई अनिल तेवतिया, एसआई सुरेन्द्र पाल सिंह, मुख्य आरक्षी जोगिन्द्र सिंह, मोहित शर्मा, प्रियंका, चंचल शामिल रहे।