पत्रिका विमोचन एवं प्रतिभा अलंकरण समारोह का आयोजन

सहारनपुर। आईएमए भवन में श्री विश्वकर्मा जन कल्याण समिति के तत्वधान में आयोजिए पत्रिका विमोचन एवं प्रतिभा अलंकरण समारोह का शुभारंभ जगतगुरु विश्वकर्मा शंकराचार्य योगी मोनी नाथ जी महाराज, समाजसेवी प्रेमचंद धीमान, भारतीय धीमान ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुंदर लाल धीमान के द्वारा दीप प्रज्वलित कर भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माला पहनाकर किया गया। 

पत्रिका विमोचन एवं प्रतिभा अलंकरण समारोह में नगर विधायक राजीव गुंबर, विधायक मुकेश चौधरी, महापौर डॉ0 अजय कुमार सिंह, पूर्व मंत्री संजय गर्ग ,भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, भाजपा नेता सत्यार्थ प्रकाश, पार्षद कपिल धीमान, महाराज सिंह कॉलेज के प्रधानाचार्य अनिल कुमार, डॉ0 विनोद कुमार गंगेश्वर प्रसाद, मुन्ना लाल धीमान, अशोक शर्मा, प्रकाशचंद धीमान, नरेश धीमान, ज्ञानेंद्र धीमान, विजेंद्र धीमान, श्यामलाल धीमान, रविंदर धीमान का स्वागत समिति के सभी पदाधिकारीयो के द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।  

कार्यक्रम में अतिथियों ने कार्यक्रम के भव्य आयोजन पर श्री विश्वकर्मा जन कल्याण समिति के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। उसके उपरांत पार्थ शर्मा, रोहन शर्मा, आध्या शर्मा, परिधि धी, कृष्णा, अभिनव धीमान, रुद्वाक्ष एवं आरव को प्रतीक चिन्ह देकर अलंकृत किया गया और समाज की गौरवशाली पत्रिका शिल्पा प्रकाश का विमोचन किया गया। 

मुख्य अतिथि सुंदर लाल धीमान ने कहा कि समाज के लोग अपने बच्चों को उच्च अैर आधुनिक शिक्षा दिलाने का काम करें ताकि समाज के बच्चे भविष्य में देश और समाज की सेवा कर सके। विशिष्ट अतिथि गंगेश्वर प्रसाद ने कहा कि शिक्षा के बिना समाज सफलता हासिल नहीं कर सकता। सभी को मिलकर देश हित में कार्य कर अपने समाज का नाम रोशन करना चाहिए। 

जगत गुरु विश्वकर्मा शंकराचार्य योगी मोनी नाथ जी महाराज ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा जी को दुनिया का पहला इंजीनियर और वास्तुकार माना जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान विश्वकर्मा जी ने ही देवताओं के लिए अस्त्र और शस्त्र और भवनों और मंदिरों का निर्माण किया था तथा सृष्टि की रचना में भगवान ब्रह्मा जी की सहायता की थी। 

उन्होंने कहा कि मान्यता यह है कि भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना किए बिना कोई भी तकनीकी कार्य शुरू नहीं किया जाता। समिति संस्थापक ब्रह्मदत्त शर्मा ने कहा कि आज समाज के युवाओं को समाज सेवा व शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की विशेषता है तभी श्श्विकर्मा समाज तरक्की कर सकता है। कार्यक्रम का सफल संचालन अरुण धीमान के द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम में समिति संरक्षक डॉ0 एस सी धीमान, ब्रह्मदत्त शर्मा ,राजेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, बृजभूषण धीमान ,रमेश चौहान, बृजमोहन धीमान, सुशील धीमान, निशाकान्त देव, शशिकांत धीमान ,सतीश धीमान, सत्यप्रकाश धीमान, राजेश कुमार, विनोद धीमान, योगेश कुमार, करण धीमान, अमित धीमान, विनोद शर्मा, मदन धीमान, नंदकिशोर शर्मा ,मनीष नाथ धीमान, नेपाल धीमान, संजीव धीमान ,अशोक धीमान, रवि धीमान, विजय शर्मा, प्रतीक धीमान, ललित शर्मा, संदीप धीमान ,अशोक धीमान, राजेंद्र कुमार ,राम कुमार धीमान आदि उपस्थित रहे।