शिक्षक दिवस।

निर्माण के साथ,

योग्यता  को चरम पर पहुंचाने वाले,

श्रद्धेय शिक्षक,

सबसे पहले पूजे जातें हैं,

माता -पिता से पहले,

पूज्यनीय  गुरु ही,

जीवन की राह दिखाते हैं,

पूजे नहीं गये तो फिर,

कौन श्रेष्ठ कहलाएंगे,

जीवंत कर पाठ पढ़ाने वाले,

कैसे  सबके बीच में सर्वश्रेष्ठ कहलाएंगे।

अपने छात्रों को पवित्र पान कराते हैं,

सफलता और समृद्धि को,

पाने में मददगार बनकर,

आगे बढ़ाने में सबसे आगे आते हैं,

शिक्षा और संस्कार को,

सबसे प्रखर बनाते हुए आगे बढ़ने में,

यहां सबसे प्रखर पहचान बनाते हैं,

तमाम मुसीबतों से छुटकारा दिलाने में,

सबसे पहले खड़े हो जाते  हैं,

यह सही व जीवन्त रूप में,

छात्रों के लिए सर्वश्रेष्ठ उपहार हैं,

ज़िन्दगी में पहली कतार में खड़े होकर,

खुशियां देते अपार हैं ,

शिक्षक दिवस छात्रों के लिए एक अपूर्व दर्शन है,

आज़ के दिन का इस कारण आकर्षण है,

यह दिन हम सब छात्रों को उत्तम सबक  सिखातीं है,

शिक्षक दिवस पर विशेष रूप से,

शिक्षकों की महत्ता हमेशा ही बतातीं हैं,

यह अद्भुत दिन बनकर छात्रों के,

जीवन को सार्थक बनाता है,

सफलता और बुलंदी पर,

पहुंचाने में अहम भूमिका,

निभाते हुए सबसे आगे बढ़ने में,

मददगार बनकर खुशियां अपार दिलाता है,

मानवीय मूल्यों को स्थापित करने में,

सबसे प्रखर हथियार बनकर,

आदर्श और शिक्षाप्रद गुणों से संवारता है,

दुनिया भर में पहली कतार में खड़े होकर,

सबको हर्षित कर आगे बढ़ने में,

हर क़दम पर मदद पहुंचाता है।

हम सब मिलकर तहेदिल से,

सदैव अपने गुरू जनों को,

शिक्षक दिवस सहित हर पल विशेष सम्मान दें ,

आत्मिक स्नेह और आशीर्वाद देने वाले,

शख्शियत को हृदय तल से  आभार दें।

डॉ०  अशोक,पटना, बिहार।