विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन

सहारनपुर। शोभित विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुँवर शेखर विजेंदर के जन्मदिवस एवं विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अनेक शानदार प्रस्तुतियां दी, जिनमे नृत्य, गीत, नाटक, व कविता आदि कार्यक्रम शामिल रहे। विश्वविद्यालय में इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता, मॉडल एग्जीबिशन, रंगोली, पौधारोपण आदि कार्यक्रम भी आयोजित किये गए। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, संस्था के केयर टेकर सूफी ज़हीर अख्तर व शिक्षकगण ने मॉ सरस्वती व बाबू विजेंद्र जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत ए.वी.आई.पी.एस डायरेक्टर प्रो.(डॉ.) मदन कौशिक ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व सभी अतिथिगणों का स्वागत कर की। 

सर्वप्रथम कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के केयर टेकर सूफी जहीर अख्तर ने कुलाधिपति श्री कुंवर शेखर विजेंद्र जी के लिए अच्छे स्वास्थ एवं दीर्घ आयु की कामना की और कहा कि जिस प्रकार कुलाधिपति हमेशा से आदरणीय बाबूजी के बताये हुए मार्ग पर आगे बढ़ रहे है तथा शिक्षा के द्वारा छात्रों के चरित्र, क्षमता व भविष्य को आकार दे रहे है, ये निश्चित ही महान व्यक्ति के महान गुणों का ही प्रतिफल है, हम सभी को भी इन्ही गुणों के आधार पर संस्था के हितो को ध्यान में रखकर कार्य करना है। 

कार्यक्रम के अंतिम सत्र में शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने सर्वप्रथम कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र जी को उनके जन्मदिवस पर बधाई दी एवं विश्वविद्यालय परिवार की ओर से उनकी दीर्घायु की कामना की उन्होंने कहा कि कुलाधिपति एक अच्छे दूरदर्शी होने के साथ साथ एक अच्छे मार्गदर्शक भी है, जो हम सबको समय समय पर शिक्षा के साथ जीवन के बड़े बड़े अनुभव भी साझा करते रहते है। 

इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रो.(डॉ.) भूपेंद्र चौहान (डॉ.) मयंक यादव, प्रो.(डॉ.) जसवीर सिंह राणा, डॉ. विकास शर्मा, डॉ. नवीन कुमार, दीपिका, सचिन कुमार, वीनु चौधरी मो. अजहर खान, विनीत कुमार शर्मा, वासु चौधरी, जयप्रकाश कादियान आदि शिक्षकगण शामिल रहे।