नहर में मिला अज्ञात युवक का शव, छेत्र में दहशत

फतेहपुर। दिनांक 26.9.2023 को खखरेरू थाना क्षेत्र के अंतर्गत रझपालपुर नहर में एक अज्ञात युवक का शव मिला। शव मिलने से छेत्र में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इस बात की सूचना खखरेरू थाना पुलिस को दी। मिली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और नहर से शव को बाहर निकाल कर उसकी शिनाख्त करने हेतु ग्रामीणों से पूछ तांछ करने लगी और अज्ञात शव की जानकारी जुटाने लगी किंतु पुलिस को कोई भी ऐसी जानकारी ना मिल सकी जिससे अज्ञात शव की पहचान की जा सके। 

शव पानी मे फूल गया है। अज्ञात मृतक की उम्र लगभग 35 से 36 वर्ष है। रक्षपालपुर नहर में शव को निकाला गया है। मृतक का शव कई दिन पुराना लग रहा है जो पानी मे फूल गया है। मृत युवक ने गोल गले की हाफ शर्ट हरे रंग की व फुल लोअर काले रंग की पहन रखा है जिस पर सफेद मटमैला पट्टी पड़ी है इसके अलावा पैरों में प्लास्टिक का सैंडल पहन रखा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।