मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत जिलाधिकारी ने दिलाई पंच प्रण की शपथ

ग्राम चौपाल का किया गया आयोजन

सहारनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत ग्राम पंचायत सचिवालय मिरगपुर में ग्राम वासियों को पंच प्रण की शपथ दिलाई। उन्होने कहा कि मेरी माटी मेरा देश की अवधारणा देश की स्वतंत्रता और प्रगति यात्रा की याद को जन-जन के हृदय में स्थापित करने तथा वीरता के चिरन्तन भाव का पुनर्जागरण कराने की भावभूमि को समेटे हुए एक परिकल्पना है। इस अवधारणा पर आधारित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में आयोजित किये जा रहे है। 

इस अवसर पर अमृत कलश में मिट्टी एवं अक्षत एकत्र किए गए। डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में ग्राम चैपाल का आयोजन किया गया। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार करते हुए पात्रों को लाभ दिलाए।

 उन्होंने कहा कि उ0प्र0 सरकार के द्वारा जनहित में संचालित योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिले यह शासन की प्राथमिकता है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार, उपजिलाधिकारी देवबन्द श्री अंकुर वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री आलोक शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।