शिक्षा के क्षेत्र में स.गोविन्दर सिंह को किया सम्मानित
सहारनपुर। ज्ञानदीप समाज कल्याण युवा संस्था के तत्वावधान में आयोजित शैक्षणिक विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं को कहा कि अपने समुचित विकास हेतु अपने माता-पिता एवं गुरूजनों के मार्गदर्शन में अच्छे संस्कार व गुण उत्पन्न कर, अपने व्यक्तित्व विकास करने का आहवान किया।
संस्था की उपाध्यक्ष अवनीत कौर गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए कहा कि संस्था द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियों को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन करती है। सम्मान की श्रृंखला में खालसा पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य स.गोविन्दर सिंह को शिक्षा व समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उपब्धि के लिए सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
स्थानीय शक्ति नगर खालसा पब्लिक में संस्थापक महासचिव वेद प्रकाश पोपली कविता पाठ कर गोष्ठी का शुभारंभ किया। पूर्व पार्षद पिंकी गुप्ता ने बताया कि प्राचीन संस्कृति में माता-पिता एवं गुरूजनों को सम्मान से देखा जाता है। इसलिए बच्चे अपने माता-पिता व गुरूजनों का विशेष सम्मान करें।
मुख्य अतिथि स.दलजीत सिंह कोचर ने बताया कि तनावमुक्त होकर आध्यात्मिक ज्ञान के साथ बच्चों के जीवन व शैक्षणिक पाठ्यक्रम के द्वारा समय-समय पर सारणी बनाकर गुरूजनों के मार्गदर्शन में अध्ययन करना चाहिए। इस अवसर पर अनिल कुमार, मौ.नावेद, सुमन चावला, रजनीश चावला, सीमा खुराना, सचिव, अरूण सूरी आदि मौजूद रहे।