नि:शुल्क नेत्र शिविर में मरीजों की उमड़ी भीड़

करनैलगंज/, गोण्डा। दिव्य दृष्टि धर्मार्थ आंख अस्पताल में रविवार को आयोजित नि:शुल्क नेत्र शिविर में मरीजों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। नगर के गोण्डा-लखनऊ मार्ग पर स्थित दिव्य दृष्टि धर्मार्थ आंख अस्पताल के पांच वर्ष पूरे होने पर अस्पताल द्वारा रविवार को नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 480 मरीजों का रजिस्ट्रेशन करके उनके नेत्रों की जांच की गयी। 

अस्पताल के डायरेक्टर डॉ संजय सिंह ने बताया कि जिन मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया है उनका पूरे सितम्बर माह में नि:शुल्क आपरेशन किया जायेगा। इस मौके पर अस्पताल के संचालक व जिला पंचायत सदस्य गुड्डू सिंह मसौलिया सहित नेत्र सहायक सुनील मौर्य, श्रद्धा तिवारी, सुमन शर्मा, वासुदेव मौर्य आदि पूरे मनोयोग से जुटे हुए थे।