ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गिल तूफानी पारी पर वीरेंद्र सहवाग ने दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली। गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में इंदौर के होल्कर स्टेडियम में शानदार शतक जड़ा। अब इस बीच भारतीय टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गिल तूफानी पारी के बाद उनकी जमकर आलोचना की है। सहवाग का बयान- सहवाग ने एक खेल वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि "वह (गिल) पिछली बार चूक गए थे, लेकिन इस बार उन्होंने अपना शतक लगाना सुनिश्चित किया, लेकिन मैं फिर भी कहूंगा कि वे अभी जिस फॉर्म में हैं उन्हें 160 या 180 रन बनाने चाहिए थे। 

वह भी सिर्फ 25 साल के हैं। अगर उन्होंने आज 200 रन बनाए होते तो वह थकते भी नहीं और फील्डिंग भी कर सकते थे। 30 साल की उम्र में, उन्हें यह मुश्किल लगने लगेगा क्योंकि वह इतने युवा नहीं होंगे। इसलिए अभी बड़े स्कोर करना बेहतर है।"

सहवाग ने अपना विकेट जल्द गंवाने के चलते भी गिल की आलोचना की। सहवाग ने कहा कि "जब आप फॉर्म में हों और रन बना रहे हों तो अपना विकेट मत गंवाए। जब गिल आउट हुए तब 18 ओवर और बचे हुए थे। अगर वह 9-10 ओवर और खेल लेते तो अपना दोहरा दोहरा शतक पूरा कर सकते थे। रोहित शर्मा ने तीन दोहरे शतक लगाए हैं। आज गिल के पास अवसर था। इस स्थान पर सहवाग नाम के खिलाड़ी ने 200 रन बनाए हैं, क्योंकि यह उस तरह का मैदान है।

बता दें कि गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में 97 गेंदों में 104 रनों की अहम पारी खेली और श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी की, जो किसी भी भारतीय जोड़ी द्वारा दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।