हिंदी हमारी प्यारी भाषा सरल, सहज, सुबोध.....!

हिंदी हमारी प्यारी भाषा सरल,

सहज, सुबोध ।

मीठी बोली, प्यारी बोली मन

प्रसन्न हो जाये ।

हिंदी से हमारी एकता बढ़ती,

इससे देश की शान ।

हिंदी शब्द जिस पर प्यारी बिंदी,

राष्ट्र के भाल पर सम्मान।

हिंदी सबमें  मिल जाती, मिल

कर खिलती खिल जाती ।

हिंदी उर्दू आपस में दो बहनें

यही देश की पहचान ।

हिंदी संस्कृत का आपस में

देखो कैसा मेल हैं ।

ये देश विविध बोलियों के

समागम का हमजोल है ।

हिंदी हमारी प्यारी भाषा सरल,

सहज, सुबोध ।

- मदन वर्मा  " माणिक "

  इंदौर, मध्यप्रदेश

मो. 6264366070