आज़मगढ़ का नाम अनुप्रिया ने किया रोशन

आज़मगढ़ । दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग से पी०एचडी० कर रहीं आज़मगढ़ निवासी श्रीमती अनुप्रिया जी का चयन दिल्ली विश्वविद्यालय के भारती कॉलेज के हिंदी विभाग में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के पद पर हुआ है। गौरतलब हो कि अनुप्रिया जी ने बी०ए० और एम०ए० (अंग्रेज़ी) शिबली नेशनल डिग्री कॉलेज से किया। उन्होंने आज़मगढ़ से ही बी०एड० की डिग्री भी प्राप्त की। बाद में दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्री कॉलेज फ़ॉर वूमन से हिंदी विषय में एम०ए० किया और वर्तमान में उनका शोध-कार्य दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग से जारी है। अनुप्रिया जी की विशेष रुचि कहानी और कविता लेखन में है। 

उनकी कविताएं ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर प्रकाशित होती रहती हैं और यूट्यूब पर उनकी कहानियों का वाचन भी सुना जा सकता है। उनका पहला काव्य-संग्रह 'काश! तुम ठहर जाते' इसी वर्ष प्रकाशित हुआ है। बचपन से ही लेखन एवं बागबानी में रुचि रखने वाली अनुप्रिया जी के दिल्ली विश्वविद्यालय में भारती कॉलेज के हिंदी विभाग में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर बनने पर पूरे जिले में हर्ष का माहौल है। उनकी यह सफलता सभी जिलेवासियों के लिए एक प्रेरणास्रोत है और उनके परिवार और गांव के साथ पूरा जिला गर्व का अनुभव कर रहा है।