विद्युत संविदाकर्मियों की बहाली की मांग को लेकर किया कर्मियों का कार्य से बहिष्कार

सहारनपुर। विद्युत संविदाकर्मियों की बहाली की मांग को लेकर विद्युत संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले तीसरे दिन भी संविदाकर्मियों ने कार्य का बहिष्कार जारी रखा। विद्युत संविदा कर्मियांे ने चेतावनी दी की जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता उनका आंदोलन जारी रहेगा। 

ज्ञातव्य हो कि तीन दिन बीत जाने के बाद भी किसी भी अधिकारी ने संविदा कर्मियों के बीच में पहुंच कर उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास नहीं किया,जिसके कारण सभी संविदाकर्मियों में भारी रोष बना हुआ है। वक्ताओं ने कहा कि जब तक विद्युत संविदाकर्मियों की बहाली नहीं की जाती उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस दोरान संगठन के प्रदेश महामन्त्री रामभूल सैनी, संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष अनिल कुमार, संगठन जिलाध्यक्ष विपिन विशिष्ट, मो. हसन, नितिन सैनी, ब्रजपाल, अवधेष शर्मा, मुकेश सैनी, ब्रजपाल, मुकीम, रजनीश, प्रवीण आदि कई संविदा कर्मचारी मौजूद रहे।