Asia Cup: वनडे क्रिकेट के इतिहास में श्रीलंका ने पहली बार लगातार जीते 12 मैच, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

नई दिल्ली। वनडे मैचों में श्रीलंका का दबदबा खत्म होता नहीं दिख रहा है। मंगलवार, 5 सितंबर को लाहौर में एक रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को 2 रनों से हरा कर एक नई उपलब्धि हासिल कर ली है। श्रीलंका ने इस साल लगातार 12 वनडे मुकाबले जीतकर पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की बराबरी कर ली है।

श्रीलंका ने एक साल में पहली बार लगातार 12 वनडे मुकाबले जीते हैं। एशियाई टीम ने दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान की बराबरी कर ली। साउथ अफ्रीका टीम ने लगातार 12 वनडे मैच दो बार जीते हैं, जबकि पाकिस्तान एक बार यह उपलब्धि हासिल करने में सफल रहा है। जबकि पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया टीम कायम है।

बता दें कि शीर्ष स्थान पर ऑस्ट्रेलिया का कब्जा है। कैलेंडर वर्ष 2003 में ऑस्ट्रेलिया एक भी मैच गंवाए बिना लगातार 21 वनडे मैच जीतने में सफल रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने 11 जनवरी 2003 को होबार्ट में चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड पर सात रन की जीत के साथ सिलसिला शुरू किया था और जीत का दौर 24 मई 2003 तक चला।

गौरतलब हो कि दासुन शनाका के नेतृत्व वाली श्रीलंका टीम ने 4 जून, 2023 को हंबनटोटा में अफगानिस्तान के खिलाफ 132 रनों की प्रभावशाली जीत के साथ अपना विजयी अभियान शुरू किया। 5 सितंबर को हशमतुल्लाह शाहिदी की अगुवाई वाली अफगान टीम पर दो रनों से जीत ने श्रीलंका को ना सिर्फ मौजूदा एशिया कप के सुपर 4 में पहुंचा दिया है, बल्कि वनडे में लगातार जीत की लय बरकरार रखी है। अगर श्रीलंका ऐसे ही खेलता रहा तो ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड के करीब पहुंच सकता है।