शेयर बाजार में लौटी हरियाली, सेंसेक्स 320 अंक चढ़ा, निफ्टी 19638 पर

नई दिल्ली  : गुरुवार की गिरावट के बाद शुक्रवार को शेयर बाजार में हरियाली लौटी। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन मजबूत खरीदारी से सेंसेक्स 320.09 (0.48%) अंक चढ़कर 65,828.41 पर जबकि निफ्टी 114.75 (0.59%) अंक मजबूत होकर 19,638.30 के स्तर पर बंद हुआ। इस दौरान इंडिया VIX में करीब 10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। बाजार के लगभग सभी सेक्टर हरे निशान पर कारोबार करते दिखे।

हाल की बिकवाली के बाद वैश्विक प्रतिस्पर्धियों में तेजी के बीच शुक्रवार दोपहर के कारोबार में दलाल स्ट्रीट पर जोरदार खरीदारी देखी गई। सेंसेक्स की बड़ी कंपनियों रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में शुक्रवार को तेजी आई। दिन के कारोबार के दौरान बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में 600 अंकों तक का उछाल आया और यह 66100 अंकों के लेवल तक पहुंच गया।

वहीं निफ्टी 190 अंकों की बढ़त के साथ 19700 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। शुक्रवार को बीएसई में सूचीबद्ध सभी शेयरों का बाजार पूंजीकरण दिन के कारोबार के दौरान 3.28 लाख करोड़ रुपये बढ़कर एक समय पर 319.94 लाख करोड़ रुपये हो गया।