बिग बॉस ओटीटी 2 के बाद अब इस रियलिटी शो में मनीषा रानी दिखाएंगी अपना जलवा, डांस से जीतेंगी सबका दिल

नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी 2 भले ही खत्म हो चुका हो, लेकिन कंटेस्टेंट्स के लिए फैंस का प्यार दोगुना हो गया है। सलमान खान के ओटीटी शो में एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान के अलावा मनीषा रानी को भी काफी पसंद किया गया था। उन्होंने पूरे दो महीने अपने फैंस का भरपूर मनोरंजन किया।

बिग बॉस ओटीटी 2 भले ही वह जीत नहीं पाई़ं, लेकिन सबको पछाड़ते हुए उन्होंने टॉप 3 में अपनी जगह बनाई थी। इस शो से बाहर आने के बाद मनीषा रानी एक के बाद एक म्यूजिक वीडियो में काम कर रही हैं। अब हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो मनीषा रानी बिग बॉस के बाद जल्द ही एक और रियलिटी शो का हिस्सा बनने जा रही हैं।

सलमान खान के बिग बॉस सीजन 17 को लेकर फैंस में एक्साइटमेंट है। पहले ये खबर आ रही थी कि पटना की क्वीन बिग बॉस ओटीटी 2 के बाद सलमान खान के टीवी पर आने वाले इस सीजन में भी नजर आ सकती हैं। अब हाल ही बिग बॉस के एक इंस्टाग्राम पेज ने जानकारी देते हुए बताया कि मनीषा सलमान खान के शो में नहीं, बल्कि 'झलक दिखला जा' के नए सीजन में अपने डांस से सबका दिल जीतते हुए नजर आएंगी।

उन्होंने ये भी बताया कि इस डांस रियलिटी शो के लिए मनीषा का नाम कन्फर्म हो चुका है। हालांकि, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की तरफ से 'झलक दिखला जा' का हिस्सा बनने पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

झलक दिखला जा पिछले कई सालों से कलर्स पर प्रसारित होता था, लेकिन अब ये डांस रियालिटी शो अपने घर वापसी कर चुका है। यानी कि अब ये डांस शो 12 साल के बाद एक बार फिर से सोनी पर प्रसारित होगा।

बिग बॉस 17 का पहला प्रोमो आउट होने के साथ ही सोनी ने 'घर वापसी' का टैग देते हुए डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' की एक झलक अपने फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। मनीषा रानी का नाम सामने आने के बाद फैंस उन्हें इस डांस रियलिटी शो में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।