सहारनपुर। पुलिस व स्वाट टीम पुलिस द्वारा ग्राहक सेवा केन्द्र पर लूट के वांछित 02 शातिर लूटेरे को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से लूट के 9300 रूपये बरामद किये गयें। प्रेसवार्ता में एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया’ कि थाना सदर बाजार व स्वाट टीम पुलिस द्वारा ग्राहक सेवा केन्द्र पर ’लूट के वांछित 02 शातिर लूटेरे सागर पुत्र सुरेश पाल नि. ग्राम उमरी कला थाना रामपुर मनि0 जनपद सहारनपुर व अर्जुन पुत्र शिवराज नि. भावकला थाना रामपुर मनिहारान जनपद सहारनपुर’ को गिरफ्तार को मुखबिर की सूचना पर स्टेट बैंक कालोनी तिराहे से चुन्हेटी फाटक की तरफ दिल्ली रोड से किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त सागर के कब्जे से वादी मुकदमा के ग्राहक सेवा केन्द्र से लूटे गये 4700 रूपये व अभियुक्त अर्जुन कब्जे से वादी मुकदमा के ग्राहक सेवा केन्द्र से लूटे गये 4600 रूपये व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल स्पेलण्डर प्लस विना नम्बर प्लेट एलाय व्हील बरामद की गयी। अभियुक्तगणों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।