Goa Board Exam 2024: गोवा बोर्ड ने एसएससी और एचएसएससी परीक्षाओं का टाइमटेबल जारी कर दिया है। गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (Goa Board of Secondary and Higher Secondary Education, GBSHSE) की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार, 12वीं की परीक्षाएं 28 फरवरी, 2023 से शुरू हो रही हैं। वही 10वीं की परीक्षाएं 1 अप्रैल, 2023 से आयोजित की जाएंगी। अब ऐसे में, जो भी स्टूडेंट्स इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट https://www.gbshse.in/#/circulars पर जाकर टाइमटेबल को डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि, स्टूडेंट्स इस बात का न भूलें कि यह परीक्षा का शेड्यूल टेंटेटिव है। इसका मतलब यह है कि एग्जाम की डेट्स में बदलाव हो सकता है।
जारी की गई अस्थायी तारीखों के अनुसार, गोवा बोर्ड एसएससी परीक्षाएं 2024 1 से 20 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। वहीं, गोवा एचएसएससी परीक्षा 2023 28 फरवरी से 12 मार्च 2024 तक होनी हैं। गोवा बोर्ड 10वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 मार्च 2024 से और कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 फरवरी 2024 से कंडक्ट कराई जाएंगी। वहीं दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े 12 बजे तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगी। ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।
Goa Board Exam 2024: गोवा बोर्ड एसएससी और एचएसएससी का शेड्यूल ऐसे करें डाउनलोड
गोवा बोर्ड दसवीं, बारहवीं एग्जाम की डेटशीट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट gbshse.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज के उस लिंक पर क्लिक करें- जिसमें लिखा है "एसएससी या एचएससी फाइनल परीक्षा अप्रैल 2024 के लिए संभावित शेड्यूल। अब स्क्रीन पर एक पीडीएफ प्रदर्शित होगी, परीक्षा तिथियां जांचें। अब पीडीएफ डाउनलोड करें और आगे के उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट लें।