नयी दिल्ली : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में बढ़िया मजबूती दिख रही है। सोमवार को सेंसेक्स 200 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी भी 77 अंक मजबूत है। शुरुआती कारोबार में आईआरएफसी के शेयरों में 9ः जबकि टाटा स्टील के शेयरों में 3 प्रतिशत की बढ़त दिख रही है।शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 65,600 और निफ्टी 19500 के लेवल के आसपास कारोबार करता दिख रहा है।
बाजार की तेजी में मेटल सेक्टर के शेयरों में दम दिख रहा है। निफ्टी में जियो फाइनेंशियल के शेयर भी करीब 3 फीसदी तक चढ़ गए हैं। जबकि आईसीआईसीआई बैंक का शेयर टॉप लूजर के रूप में कारोबार करता दिख रहा है। शुरुआती कारोबार में रुपया 13 पैसे कमजोर होकर 82.75 के लेवल पर कारोबार करता दिख रहा है।