नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन जोरदार रहा। मिचेल मार्श की कप्तानी में कंगारू टीम ने मेजबानों को 3-0 से पीटा। कैप्टेंसी में हिट रहने के साथ-साथ मार्श ने बल्ले से भी जमकर गदर मचाया। तीन मैचों में मार्श के बल्ले से 186 रन निकले और उनका स्ट्राइक रेट भी बेमिसाल रहा।
मिचेल मार्श ने तीन मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में बल्ले से खूब धमाल मचाया। सीरीज के पहले मुकाबले में कंगारू बैटर ने 49 गेंदों पर 92 रन की आतिशी पारी खेली, तो दूसरे मैच में मार्श ने सिर्फ 39 गेंदों पर नाबाद 79 रन कूटे। तीसरे टी-20 में मार्श के खाते में 15 रन बनाए। इस तरह तीन मैचों में ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ने 186 के स्ट्राइक रेट और 186 की ही औसत के साथ 186 रन बनाए। मार्श टी-20 सीरीज का अंत एक ही औसत और एक ही स्ट्राइक रेट के साथ करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
सीरीज के तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 5 विकेट से हार का स्वाद चखाया। मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 8 विकेट खोकर 190 रन लगाए। टीम की ओर से रीजा हेंड्रिक्स ने 42, तो डोनोवन फरेरा ने 48 रन की तेज तर्रार पारी खेली। हालांकि, 191 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया को हंसते-खेलते हुए हासिल कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रेविस हेड ने बल्ले से तबाही मचाई और 48 गेंदों पर 91 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान हेड ने 8 चौके और छह गगनचुंबी छक्के जमाए। वहीं, मार्कस स्टोइनिस ने 21 गेंदों पर 176 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 37 रन ठोके। ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया।