सहारनपुर। थाना बेहट पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की 02 मोटर साइकिलें व मोटर साइकिल के पार्ट्स भी बरामद किये हैं। थाना बेहट प्रभारी योगेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि एसएसपी के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पंकज पुत्र रामपाल व सूरज पुत्र मुकेश निवासी मौ.बडी माजरी कस्बा व थाना बेहट एवं शाहरूख पुत्र अयूब निवासी ग्राम कादरपुर थाना बेहट को कादरपुर मोड के पास से शक होने पर गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त पंकज व सूरज के कब्जे से चोरी की दो मोटर साइकिलों सहित मोटर साइकिल के पार्ट्स भी बरामद किये गये। बरामदगी के आधार पर थाना बेहट पर मु.अ.स. 410/23 दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस पूछताछ में पंकज ने बताया कि वह और शाहरूख मोटर साइकिल के मिस्त्री हैं। सूरज कुमार व उसका साथी मुन्ना पुत्र आबुल ये दोनों बाहर से मोटर साइकिल चोरी करके उनके पास लाते हैं, क्योंकि उसकी मोटर साइकिल की दुकान है, जिस पर हम मोटर साइकिलों के सभी पार्टस बदलकर अलग-अलग करके अपने ग्राहकों को अच्छे दामों पर बेच देते हैं। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना बेहट योगेश शर्मा, एसआइ हरिओम सिंह, सतीश रौसा, मुख्य आरक्षी सुनील राणा, राजीव पंवार आरक्षी मोहित धामा, कुलदीप कुमार शामिल रहे।