MPPEB MP Police Constable Exam Guidelines: एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा कल यानी 12 अगस्त 2023 से शुरू होने जा रही है। राज्य के अलग-अलग केन्द्रों पर 12 अगस्त से 12 सितंबर के बीच परीक्षा का आयोजन होगा। पुलिस कॉन्स्टेबल के 7411 पदों के लिए 8.70 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इस हिसाब से एक पद के लिए करीब 130 उम्मीदवार हैं। यह परीक्षा 12 शहरों में करीब 50 परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में होगी। परीक्षा में जाने से पहले अभ्यर्थी नीचे बताए गए नियमों को जरूर जान लें।
विशेष टीम का हो रहा है गठन
यह परीक्षा 14 दिन तीन पालियों में होगी और बाकी के 14 दिन दो पालियों में होगी। हर शिफ्ट में करीब 1300 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इस बार उड़नदस्ते के अलावा एक रिसर्च टीम का गठन भी किया जा रहा है। यह टीम उन सभी शहरों के होटल्स, लॉज व धर्मशाला जैसी जगहों की चेकिंग करेगी, जहां दूसरे राज्यों से परीक्षार्थी आकर रुकेंगे।
जूते-मोजे, सैंडल, क्लचर और बेल्ट की नहीं है अनुमति
परीक्षा देने आने वाले अभ्यर्थियों की चार स्तर पर मॉनिटरिंग की जाएगी। इस बार परीक्षार्थियों के जूते और मोजे परीक्षा केंद्र के बाहर ही उतरवा लिए जाएंगे। इसलिए चप्पल या सैंडल पहनकर ही परीक्षा देने जाएं। इसके अलावा, क्लचर व बेल्ट पहनकर भी परीक्षा नहीं दे सकते हैं। चेहरा ढका होने पर भी परीक्षा में एंट्री नहीं दी जाएगी। इसके अलावा भी कई ऐसे जरूरी नियम हैं, जिनका परीक्षार्थियों को ख्याल रखना चाहिए।
इन नियमों का भी रखें ख्याल
परीक्षा शुरू होने से 1 घंटा पहले ही गेट बंद कर दिए जाएंगे।
परीक्षा के समय से दो घंटे पहले रिपोर्ट करना है।
पारदर्शी पेन के अलावा किसी और चीज को अपने साथ ले जाने की अनुमति नहीं है। यहां तक पर्स, वॉलेट, टोपी, कैलकुलेटर या किसी भी तरह का इलैक्ट्रॉनिक उपकरण, पैंसिल, इरेजर और व्हाइटनर आदि ले जाने पर भी बैन है।
एडमिट कार्ड के साथ ऑरिजनल फोटोयुक्त पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट में से कोई एक) अनिवार्य रुप से लेकर जाना होगा।
अगर आप आधार कार्ड लेकर जा रहे हैं तो केवल यूआईडीएआई द्वारा सत्यापित आधार ही मान्य होगा।
रिपोर्टिंग समय के बाद किसी भी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा।
टेस्ट एडमिट कार्ड (TAC) के दूसरे भाग में सेल्फ अटेस्टेड फोटो जरूर लगाएं।
परीक्षा हाल में प्रवेश से पहले बायोमेट्रिक की जाएगी।
ख्याल रहे कि एडमिट कार्ड और आईडी के अलावा अन्य कोई भी सामग्री परीक्षा केन्द्र में ले जाने की अनुमति नहीं है।