JPSC ने सिविल जज के पदों पर निकाली भर्ती, देखे कब से कर सकते है आवेदन

JPSC Civil Judge Recruitment Notification OUT: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने सिविल जज (जूनियर डिवीजन), विज्ञापन संख्या-22/2023 के पद पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इन रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवार 21 अगस्त से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 21 सितंबर शाम 5.00 बजे तक है। फीस भुगतान की अंतिम तिथि 27 सितंबर 2023 तक है।

झारखंड लोक सेवा आयोग की इस भर्ती अभियान का लक्ष्य सिविल जज (जूनियर डिवीजन) की कुल 138 रिक्तियों को भरना है। उम्मीदवारों की आयु 31 जनवरी, 2023 को 22 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता

आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक होना चाहिए। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि तक उम्मीदवार को अधिवक्ता अधिनियम, 1961 के तहत एक वकील के रूप में भी नामांकित होना चाहिए। 

आवेदन शुल्क

अनारक्षित/बीसी/ईबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के आवेदकों को 600 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा, जबकि झारखंड राज्य के एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये का शुल्क देना होगा।