JNVST Class 6th Admission: एक बार फिर आगे बढ़ाई गई कक्षा 6 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि

JNVST Class 6 Admission 2024: नवोदय विद्यालय समिति ने कक्षा 6 के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के लिए पंजीकरण प्रक्रिया की अंतिम तिथि को एक बार फिर आगे बढ़ा दिया है। छात्र शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट - navodaya.gov.in या cbseitms.rsil.gov.in पर जाकर जमा कर सकते हैं। 

31 अगस्त है पंजीकरण करने की आखिरी तारीख

नवोदय विद्यालय समिति ने कक्षा 6 में एडमिशन के लिए ऑनलाइ पंजीकरण करने की तिथि को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया है। एनवीएस ने कहा कि श्रेणी, लिंग, क्षेत्र, विकलांगता और परीक्षा के माध्यम जैसे बदलाव करने के लिए सुधार विंडो 2 सितंबर तक खुली रहेगी।

कौन कर सकता है आवेदन

जिस जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय स्थित है, उससे संबंधित उम्मीदवार प्रवेश के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। जो उम्मीदवार पहले जेएनवीएसटी परीक्षा पास करने में असफल रहे हैं, वे उम्मीदवार इस बार आवेदन नहीं कर सकते हैं।

इन विषयों से आएंगे प्रश्न

कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। इस परीक्षा में आकृति श्रृंखला पूर्णता (figure series completion), एनालॉजी, ज्यामितीय आकृति पूर्णता (geometric figure completion), मिरर इमेजिंग, छिद्रित छेद पैटर्न-फोल्डिंग (punched hole pattern-folding), अंतरिक्ष दृश्य (space visualisation) और एम्बेडेड आकृति (embedded figure) जैसे विषय शामिल होंगे।

ऐसे करें आवेदन

आधिकारिक वेबसाइट - navodaya.gov.in पर जाएं।

होमपेज पर दिख रहे 'NVS Class 6 registration' लिंक पर क्लिक करें।

अब 'Click here for Class VI Registration 2024' लिंक पर क्लिक करें।

आवेदन पत्र भरें।

मांगे गए सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और ।

आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट कर दें।

भविण्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें।