IOCL ने अप्रेंटिस के पदों पर निकाली भर्ती, ध्यान रखें लास्ट डेट

IOCL Recruitment 2023: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली हैं। IOCL ने विभिन्न ट्रेंड्स और कैटेगिरी के लिए कुल 490 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। अब ऐसे में, भी कैंडिडेट्स इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य हैं वे इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया आज यानी कि 25 अगस्त, 2023 से शुरू हो रही है। वहीं, कैंडिडेट्स को अप्लाई करने के लिए 10 अगस्त, 2023 तक का मौका दिया जाएगा। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि लास्ट डेट बीतने के बाद कोई मौका नहीं दिया जाएगा।

इन तिथियों का रखें ध्यान 

ऑनलाइन आवेदन शुरु होने की तारीख- 25 अगस्त, 2023 

ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 10 सितंबर, 2023 

इन पदों के लिए चयन ऑनलाइन परीक्षा में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंकों और अन्य निर्धारित मानदंडों के आधार पर होगा। बता दें कि ऑनलाइन परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) पूछे जाएंगे, जिसमें चार विकल्पों में से एक ऑप्शन ठीका होगा। इस भर्ती से जुड़े सेलेक्शन प्रोसेस के बारे में डिटेल में जानने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

ऐसे करें अप्लाई 

आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर उम्मीदवार पूरी ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं। इसके बाद, ट्रेड अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.org पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। वहीं टेक्नीशियन अप्रेंटिस के लिए अभ्यर्थी https://www.mhrdnats.gov.in पर जाकर अपना आवेदन पत्र भर सकते हैं। आवेदन करते वक्त उम्मीदवार एक बात का ध्यान रखें कि वे अप्लाई करते वक्त पूरा फॉर्म बेहद सावधानी के साथ भरें। एक बार आवेदन पत्र को भरने के बाद उसे क्रास चेक कर लें कि कहीं कोई गड़बड़ी तो नहीं है। ऐसा होने पर उसे ठीक करें, क्योंकि अगर एप्लीकेशन फॉर्म में कोई भी खामी पकड़ में आती है तो फिर इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा।