अभिषेक नायर : टीम इंडिया का यह पहलू बन सकता है समस्या

नई दिल्ली: भारत के लिए खेल चुके पूर्व क्रिकेटर अभिषेक नायर ने घोषित भारतीय टीम की समीक्षा करते हुए एक नया ही पहलू सामने रखा है. भारत के लिए 3 वनडे खेल चुके हैं नायर ने कहा है कि शुरू होने जा रहे Asia Cup 2023 में समान शैली के कई बल्लेबाज होना टीम इंडिया के लिए समस्या हो सकता है. नायर ने कमेंट्री के दौरान कहा कि श्रेयस अय्यर भारतीय में पूरी तरह से एक हिटर बल्लेबाज बन चुके हैं, जो औसत को एकदम से तेजी से ऊपर ले सकते हैं. वहीं, बाकी बल्लेबाज जरूरी बड़े शॉट खेलने से पहले पारंपरिक रूप से सहज जोने के लिए समय लेते हैं.

उन्होंने कहा कि मेरे लिए सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि भारत पास समान शैली के खिलाड़ी हैं. जब आप शीर्ष क्रम की ओर देखते हैं, तो अय्यर को छोड़कर हर बल्लेबाज उस तरह का है, जो बड़े शॉट खेलने से पहले समय  लेता है. पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि हमारे पास हार्दिक पांड्या थे, जो पहली गेंद खेलते हुए ही स्पिनर के खिलाफ छक्का जड़ते थे. लेकिन अब उन्होंने भी ऐसा करने से खुद को रोक दिया है. अभिषेक ने कहा कि हो सकता है कि भारतीय इलेवन में एक से ज्यादा लेफ्टी बल्लेबाज न हों. अगर लेफ्ट-आर्म स्पिनर के खिलाफ हमला बोलने के लिए जडेजा को प्रोन्नत किया गया, तो पांड्या को नंबर-7 पर आना पड़ सकता है.

केकेआर के सपोर्ट स्टॉफ की टीम में रह चुके नायर ने कहा कि हालांकि, जब इन हालात में गेंद टर्न हो रही है और आप लेफ्टी स्पिनर के खिलाफ खेल रहे  हों, तो बहुत ज्यादा  दाएं हाथ के बल्लेबाज होना ज्यादा चिंता की बात नहीं है. हमारी टीम में लेफ्टी बल्लेबाज के रूप में केवल रवींद्र जडेजा हैं. यह बात हार्दिक को नंबर-7 पर धकेल देगी. यह पहलू थोड़ा सवाल खड़ा करता है क्योंकि अगर अगर केएल राहुल और विराट कोहली साथ-साथ बल्लेबाजी करते हैं, तो कौन ज्यादा आक्रामक होने जा रहा है?