कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के भाषण का हुआ सजीव प्रसारण
बहराइच । स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में देश की राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के देश नाम सम्बोधन तथा प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सम्बोधन का सजीव प्रसारण दिखाया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, सांसद अक्षयवर लाल गोंड, एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, जिलाधिकारी मोनिका रानी, पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, सीडीओ कविता मीना, एडीएम मनोज कुमार सागर, सीआरओ अवधेश कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, डिप्टी कलेक्टर डॉ. पूजा यादव, प्रशिक्षु पीसीएस प्रिन्स वर्मा, पीडी डीआरडीए राज कुमार, डीसी एनआरएलएम रामेन्द्र कुशवाहा सहित अन्य अधिकारी, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी व वीर सैनिकों के आश्रित व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
सजीव प्रसारण के पश्चात जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा नगर क्षेत्र बहराइच के स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी स्व. हरिश्चन्द्र उपाध्याय की पत्नी श्रीमती कबूतरी देवी, स्व लालचन्द्र की पत्नी श्रीमती चन्द्रकान्ती, स्व. राम गोपाल अग्रवाल के पुत्र अमर नाथ अग्रवाल व शिव शंकर अग्रवाल, स्व. हनुमान प्रसाद अग्रवाल के पुत्र अशोक कुमार अग्रवाल, गिरीश चन्द्र व मनोज अग्रवाल, मालिक सिंह के पुत्र सरदार ओंकार सिंह, मो. किफायतउल्ला के पौत्र मो. तारिक बेग, स्व. अकबर अली की पुत्री जमीला, स्व. विजय कुमार नौरंग के पुत्र अजय कुमार सिंह, स्व. गुरू प्रसाद सिंह के पौत्र वेद प्रकाश सिंह, स्व. अवधेश मिश्रा के पौत्र राजू मिश्रा, स्व. चन्द्रवीर सिंह के पौत्र कर्मवीर सिंह एडवोकेट तथा सेना मेडल प्राप्त मेजर संजय कुमार चतुर्वेदी व हवलदार बाल मुकुन्द्र मिश्रा के आश्रितों को अंगव़स्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
इससे पूर्व सांसद श्री गोंड ने मौजूद लोगों को पंचप्रण की शपथ भी दिलायी। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए सीएचसी विशेश्वरगंज, न्यू भारत हास्पिटल को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के भावपूर्ण गायन से हुआ। जबकि जिले के ग्रामीण क्षेत्र स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी व वीर सैनिकों केे आश्रितों को तहसील व ब्लाक मुख्यालयों पर सम्मानित किया गया।