बाबिल खान कला के बाद जल्द अपनी नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। इस बार एक्टर जूही चावला के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। बाबिल खान का नया प्रोजेक्ट फिल्म फ्राइडे नाइट प्लान है। फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स लेकर आ रहा है। शुक्रवार को फ्राइडे नाइट प्लान का टीजर रिलीज किया गया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
फ्राइडे नाइट प्लान में जूही चावला और बाबिल खान मां और बेटे के किरदार में नजर आएंगे। इनके साथ फिल्म में अमृत जयान भी शामिल हैं, जो बाबिल के भाई का किरदार निभा रहे हैं। टीजर में जूही चावला अपने दोनों बेटों से बात कर रही हैं। एक्ट्रेस कह रही हैं कि वो पुणे जा रही हैं और हो सकता है उन्हें एक रात बाहर ही रहना पड़े तो क्यों दोनों बेटे एक दिन घर में अकेले मैनेज कर लेंगे। इसके बाद टीजर में बालिल खान और उनके भाई घर में पार्टी करते हुए दिखाई देते हैं। वहीं, बाबिल नाइट आउट करते, पार्टी में जमकर डांस और अपने स्कूल की लड़कियों से फ्लर्ट करते हुए दिखाई देते हैं। नेटफ्लिक्स की फ्राइडे नाइट प्लान को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। वहीं, फिल्म को वत्सल नीलकंठ ने डायरेक्ट किया है। फ्राइडे नाइट प्लान 1 सितंबर 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।
बाबिल खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार वो फिल्म कला में नजर आए थे, जो उनकी डेब्यू फिल्म थी। कला में अपनी परफॉर्मेंस के लिए बाबिल खान को खूब सराहना मिली थी। वहीं, जूही चावला आखिरी बार सोहा अली खान, करिश्मा तन्ना, कृतिका कामरा और शहाना गोस्वामी के साथ वेब सीरीज हश हश में दिखाई दी थीं। अब दोनों जल्द फ्राइडे नाइट में नजर आएंगे।