सहारनपुर। कठपुतली व नुक्कड़ के माध्यम से छात्रों को पर्यावरणीय स्वच्छता व उसके प्रति वैज्ञानिक दृष्टिकोण से सह संबंध स्थापित करके बड़े आसान तरीके से छात्रों व अध्यापकों के मध्य से नाटक का मंचन किया गया।
देहरादून रोड़ दुधली स्थित श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल के विद्यालय प्रांगण में इतना प्रभावी, मनोरंजक व संदेश प्रद था कि, लम्बे समय तक दर्शकों में समा बाँधे रखा। नाटक का हर पात्र का संबाद समाजिक कुरुतियों व अन्ध विश्वास पर करारा प्रहार कर रहा था तथा समाज को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का सन्देश दे रहा था।
इस अवसर पर नाटक की सराहना करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेंद्र दयाल ने बताया कि ऐसे सन्देश प्रद नाटक विद्यालय में समय- समय पर होने चाहिये। जिससे छात्रों को प्रेरणा मिलती रहे। इसके साथ ही प्रधानाचार्य ने बाहर से आई हुई समस्त टीम के प्रति आभार व धन्यवाद व्यक्त किया।
इस दौरान संस्था के संयोजक दिनेश तेजान, कॉर्डिनेटर संदीप धीमान, राकेश कुमारी व उनकी समस्त टीम के आलावा विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएँ वरिष्ठ अध्यापिका पूनम गुगलानी, दीपक शर्मा, संदीप चौधरी, नेहा अग्रवाल, सलीम अहमद, भरत चौधरी, प्रमोद गुप्ता, अश्विनी कुमार, पारुल सिंघल, मोनिका गंगेज, अमिता तिबारी, शिखा मल्होत्रा, अलका अग्रवाल, नेहा खेड़ा व लक्ष्मण जुयाल आदि लोग मौजूद रहे।