- तीन दिन में कार्रवाई न होने पर धरने की दी चेतावनी
किशनी/मैनपुरी। थाना क्षेत्र के गांव बसैत में महिला का मुकदमा दर्ज होने के बावजूद कार्रवाई न होने पर भाकियू भानु गुट के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर हंगामा किया। उन्होंने कार्रवाई के लिये पुलिस को तीन दिन का समय दिया है। औरैया जनपद के थाना ऐरवा कटरा निवासी अनवर अली पुत्र हबीब अली ने 25 जुलाई को थाने पर तहरीर दी थी।
उन्होंने बताया था कि उन्होंने अपनी बहन नसरीन की शादी थाना क्षेत्र के बसैत निवासी निजाम अली पुत्र सुलेमान अली के साथ की थी। 25 जुलाई को उसकी बहन नसरीन के साथ उसके पति निजाम अली व ससुरालीजनों ने मारपीट की थी। थाना पुलिस ने अनवर की तहरीर पर छः नामजद व एक अज्ञात ससुरालीजन पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। दस दिन तक नसरीन के ससुरालीजनों पर कार्रवाई न होने पर रविवार को भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के जिलाध्यक्ष दीपक चैहान के साथ दो दर्जन पदाधिकारी व कार्यकर्ता थाने आये।
उन्होंने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। इंस्पेक्टर क्राइम गीतम सिंह ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को बताया कि दर्ज हुए मुकदमे में सात वर्ष से कम सजा का प्रावधान होने के कारण पुलिस को गिरफ्तारी का अधिकार नहीं है लेकिन आक्रोशित किसान पदाधिकारी आरोपियों पर कार्रवाई पर मांग को लेकर अड़े रहे जिस पर पुलिस ने तीन दिन में कार्रवाई का आश्वासन दिया तब वह शांत हुए। जिलाध्यक्ष दीपक चौहान ने तीन में कार्रवाई ने होने पर संगठन के उच्चाधिकारियों से बात कर थाने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव रामचन्द्र राजपूत, प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल प्रधान, आनन्द पाठक, प्रदेश सचिव मदनलाल यादव, मंडल अध्यक्ष नीरज भाटिया, जिलाध्यक्ष औरैया अनिल चौहान, जिलाध्यक्ष इटावा विपिन तोमर, युवा जिलाध्यक्ष विपिन चौहान, नवीन पांडे, अखिलेश सिंह, युवा जिलाध्यक्ष औरैया हरिओम राठौर, विजयपाल सिंह यादव, विजय चन्द्र, डॉ. सुदीप राजपूत, अमन चौहान सहित कई लोग मौजूद रहे।