आयुक्त ने यूनिसेफ के चीफ फील्ड आफीसर के साथ की बैठक

बहराइच । आयुक्त देवीपाटन मण्डल गोण्डा योगेश्वर राम मिश्र ने शुक्रवार को जनपद भ्रमण के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में नाइजीरिया से आये यूनिसेफ के चीफ फील्ड आफीसर डॉ0 जकारी एडम के साथ बैठक कर मण्डल में स्वास्थ्य सेवाओं के क्रियान्वयन, संस्थागत प्रसव, एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, टीकाकरण और परीषदीय विद्यालयों के बच्चों की उपस्थिति, शिक्षा की गुणवत्ता इत्यादि पर आयुक्त ने फीडबैक प्रदान किया। बैठक के दौरान डॉ0 एडम ने कहा कि यूपी में जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो रहा है। बहराइच भ्रमण से मैं काफी प्रसन्न हूॅ। स्वास्थ्य सेवाओं के क्रियान्वयन व परीषदीय विद्यालयों के शिक्षा गुणवत्ता में आपेक्षित सुधार के लिए यूनीसेफ द्वारा हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा।  

इससे पूर्व डॉ0 एडम ने परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता का जायजा लेने के लिए चित्तौरा ब्लाक के डीहा व आंगनबाड़ी केन्द्र का भ्रमण किया। आंगनबाड़ी केन्द्र के भ्रमण के दौरान प्रारम्भिक बचपन, देखभाल का क्रियान्वयन, प्री स्कूल एक्टीविटीज, पावन सप्ताह के पहल कलेन्डर, आंगनबाड़ी के सेटप इत्यादि का जायजा लिया। इसके अलावा डॉ0 एडम ने अन्य परिषदीय विद्यालयों व आंगनबाड़ी केन्द्रों का भ्रमण कर संचालित गतिविधियों का जायजा लिया। 

इस अवसर पर संयुक्त विकास आयुक्त देवीपाटन मण्डल प्रदीप कुमार यादव, जिलाधिकारी बहराइच मोनिका रानी, गोण्डा की श्रीमती नेहा शर्मा, श्रावस्ती की कृतिका शर्मा, बलरामपुर के अरविन्द सिंह, वन संरक्षक मनोज कुमार सोनकर, मुख्य विकास अधिकारीगण तथा विभिन्न विभागों के मण्डलीय अधिकारी मौजूद रहे।