इंटरलॉकिंग के निर्माण में जमकर हो रही धन उगाही जिम्मेदार बैठे मौन

ग्राम प्रधान युवा ग्राम विकास अधिकारी इंटरलॉकिंग सड़क के निर्माण में जमकर कर रहे धनवही

इंटरलॉकिंग सड़क में बालू की भराई की जगह मिट्टी से भराई की जा रही 

रायबरेली। प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी की मिलीभगत से भुऐमऊ पी एस सी केंद्र की इंटरलॉकिंग सड़क धड़ल्ले से बन रही मानक विहीन। बता दे रायबरेली जनपद के राही विकासखंड के भुऐमऊ ग्राम पंचायत की पी एस सी केंद्र जाने वाली  इंटरलॉकिंग सड़क मानक विहीन बेहद घटिया बनाया जा रहा। प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी की मिलीभगत से इंटरलॉकिंग सड़क में पीली व रद्दी ईट का प्रयोग किया जा रहा और बालू की जगह पर मिट्टी खुलेआम इंटरलॉकिंग सड़क में डाली जा रही  गिट्टी का प्रयोग नहीं किया जा रहा इंटरलॉकिंग में मिट्टी भरपूर तरीके से डाला जा रहा। 

बगल की ईट वाली पट्टी को बालू से जोड़ा जा रहा है इस मानक विहीन इंटरलॉकिंग सड़क कितने दिन चलेगी सूत्रों की माने तो लोगों का कहना है प्रधान दबंग होने की वजह से कोई अपनी आवाज नहीं उठा रहा मनमानी रवैया से इंटरलॉकिंग सड़क को बनवाया जा रहा लोगो की माने तो इतनी घटिया इंटरलॉकिंग सड़क पहले कभी भी नहीं बनी और प्रधान का कहना है। 

हम मिट्टी डालकर ही बनवा आएंगे कोई हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता जिसको जो करना है करें लेकिन इतने घटिया निर्माण से जिम्मेदार अधिकारियो पर सवाल उठते हैं और जिम्मेदार मौन होने की वजह से इस तरह के निर्माण से सरकारी धन की लूट मची और जिस तरह से बंदरबांट हो रहा है जिम्मेदारों को कटघरे में सवाल खड़े करते हैं देखने की बात अब यह होगी इन सरकारी खजाने की बंदरबांट करने वालों पर कब कार्यवाही होती है।