ECIL Recruitment 2023: इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Electronics Corporation of India Limited, ECIL)) ने टेक्निकल ऑफिसर के पद पर भर्ती निकाली है। भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग (Department of Atomic Energy) के अंतर्गत ईसीआईएल ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://www.ecil.co.in/jobs.html पर तकनीकी अधिकारी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके मुताबिक, कुल 100 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। अब ऐसे में, जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो वे पोर्टल पर जाकर इससे जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 60 फीसदी के साथ बीई/ बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, इन पदों पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन वॉक-इन- इंटरव्यू के आधार पर होगा। यह साक्षात्कार आज यानी कि 10 अगस्त और 11 अगस्त, 2023 को आयोजित किए जाएंगे। ऐसे में अभ्यर्थी इन तिथियों में इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा।
उम्मीदवार एक बात का ध्यान रखें कि, जब भी वे साक्षात्कार के लिए पहुंचे तो उस वक्त उनके पास भी शैक्षणिक दस्तावेज मौजूद हो। अगर, एक भी डॉक्यमूमेंट भी इंटरव्यू के दौरान मिस तो उन्हें फिर दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा। इसलिए इस बात का खासतौर पर ध्यान रखें। वहीं, भर्ती से जुड़ी अन्य डिटेल जानने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ECIL Recruitment 2023: इंटरव्यू के लिए यहां करना होगा रिपोर्ट
उम्मीदवारों को आज और कल यानी कि 11 अगस्त, 2023 को सुबह 9 बजे रिपोर्ट करना होगा। कैंडिडेट्स को अपने सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ कॉर्पोरेट लर्निंग एंड डेवलपमेंट सेंटर, नालंदा कॉम्प्लेक्स, टीआईएफआर रोड, इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, ईसीआईएल पोस्ट, हैदराबाद - 500062 पर जाकर पहुंचना होगा।