यह सत्य नहीं अक्षरशः सत्य है,
सबसे प्रखर समाचार है,
उन्नत खोज और भारतीय संस्कार है,
संस्कृति और संस्कार को,
लेकर चलने की परम्परा है,
नवोन्मेष तरीक़ा ही उन्नत खोज संग,
भारतीय संस्कृति और संस्कार को,
आगे बढ़ाने की सदैव सीख देता है,
जहां का रास्ता नहीं बन सकता,
किसी भी काल में संकरा है।
ऋषि मुनियों का देश है,
जहां हर पल हर क्षण में,
देश के हर कोने- कोने में,
दिखता उन्नत सन्देश है।
यहां प्रतिभाएं सम्मानित की जाती है,
वैश्विक ख्याति प्राप्त करने में,
हर क्षण सफलताएं प्राप्त कर,
देश का अनूठा गौरव बढ़ाती है,
यहां सामाजिक समरसता को ,
हमेशा व लगातार आगे बढ़ाने में
सांस्कृतिक विरासत सबसे प्रबल है,
देश में यह सबसे बड़ी व कठिन,
चुनौती होने पर भी,
वैश्विक स्तर पर प्रखरता से,
देश को गौरवान्वित करते हुए,
सम्मानित और सम्बल है।
यहां वैज्ञानिकों को अपनी ताकत से,
देश को गौरवान्वित करने की,
यहां सम्पूर्ण छूट दी जाती है,
नवोन्मेषी प्रयोग सुनिश्चित करने में,
भरपूर मदद करने की जरूरत ,
सदैव महसूस की जाती है,
खेल-संसार और शिक्षा व्यापार में ,
भारतीय आज़ अव्वल है,
सांस्कृतिक रंगमंच पर सबसे सम्बल है,
प्रजातंत्र को यहां सम्मान मिलता है,
समरसता और विविधता में एकता से,
देश को गौरवान्वित करने में,
हरक्षण हरपल सबसे आगे रहता है,
यहां खुशियों से भरा हुआ आंगन है,
सबमें दिखता यह देश सुन्दर और,
प्रेरणादाई और सुकून देने वाली,
और लगता हर पल सुहावन है,
गांधी और पटेल का यहां ,
यहां दिखता उत्कृष्ट संस्कार है,
अम्बेडकर और लोहिया यहां के जमीं पर ,
एक सामाजिक सरोकार है,
शहीद भगत सिंह और अशफाक उल्ला खां,
यहां सबके हृदय में,
बसें हुएं सबसे उत्कृष्ट सम्मान है,
चन्द्रशेखर आजाद व राम प्रसाद बिस्मिल,
सब भारतीयों के लिए आन, बान और शान है,
खुदी राम बोस व सुभाष चन्द्र बोस को,
हर भारतीय को भारतीयता की,
हृदय से याद दिलाता है,
राजेन्द्र लाहिड़ी और रौशन सिंह ,
भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के,
सबसे खूबसूरत अवतार थे,
आदर्शों को समेटे हुए दिखने वाले,
सबसे प्रियतम अवतार थे।
महान स्वतंत्रता सेनानियों को,
यहां पूर्ण सम्मान दिया जाता है,
सबसे पहले उन्हें अपने साथ का,
सबसे बड़ा उदाहरण मानते हुए,
उन पर अभिमान किया जाता है।
यहां धार्मिक व सामाजिक समरसता को,
आगे बढ़ाने में भारतीय संस्कृति की,
स्पष्ट छवि दिखाई देती है,
आध्यात्मिक विचार से ओतप्रोत ,
सांस्कृतिक विरासत को,
अक्षुण्ण बनाए रखने में यहां,
सारी सहूलियत देने की,
हर सम्भव कोशिशें की जाती है,
यहां की सीख एक अद्भुत,
वैश्विक सोच और निष्ठा का,
सबसे खुबसूरत व अपूर्व दर्शन है,
इसलिए वैश्विक स्तर पर भारत का,
आज़ बढ़ रहा आकर्षण है।
डॉ ० अशोक,पटना, बिहार।