सेवा भारती की प्रांतीय कार्य योजना बैठक कानपुर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज दामोदर नगर में संपन्न हुई

कानपुर/चित्रकूट। सेवा भारती की प्रांतीय कार्य योजना बैठक कानपुर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज दामोदर नगर में  संपन्न हुई । चित्रकूट सेवा भारती इकाई के पदाधिकारियों ने भी प्रतिभागी किया कार्य योजना समिति में क्षेत्रीय सेवा प्रमुख नवल भाई द्वारा पूरे प्रांत के सेवा भारती द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की ।

तत्पश्चात किये जाने वाले सभी सेवा कार्यों की योजना तैयार की गई, जिसमें सितंबर माह में प्रत्येक जिले से 2 सेवा बस्तियों का चयन कर कुपोषित परिवारों को आहार स्वास्थ्य परीक्षण उपचार की व्यवस्था एवं स्वच्छता अभियान का कार्य किए जाने हेतु निर्देशित किया, साथ ही 24 सितंबर से 30 सितंबर तक सेवा सप्ताह के रूप में सेवा बस्तियों में अनवरत कार्यक्रम चलाए जाने हेतु कार्य योजना तैयार की गई कर योजना बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कानपुर प्रांत के सह प्रांत प्रचारक आदरणीय रमेश जी का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ ।

बैठक की अध्यक्षता सेवा भारती के प्रांतीय अध्यक्ष डॉक्टर वीरेंद्र सिंह एवं संचालन प्रांतीय महामंत्री  नवलेंदु शुक्ला जी द्वारा की गई बैठक में मुख्य रूप से अरुण प्रताप सिंह, प्रांत सहसेवा प्रमुख जमुना प्रसाद  सह सेवा प्रमुख शारदा बहन यूपी उत्तराखंड क्षेत्रीय संयोजिका प्रांत संगठन मंत्री गजेंद्र  चित्रकूट से जिला मंत्री गुरु प्रकाश शुक्ला जिला सह मंत्री राजकिशोर शिवहरे जिला प्रचार प्रमुख शंकर प्रसाद यादव जिला स्वालंबन प्रमुख शिवकुमार एवं कानपुर प्रांत के विभिन्न विभागों के बांदा हमीरपुर फर्रुखाबाद इटावा झांसी ललितपुर औरैया कानपुर फतेहपुर जिलों के सभी सेवा भारती पदाधिकारी उपस्थित रहे ।