बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है एक्ट्रेस ने अपने करियर में काफी हिट फिल्में दी हैं साल 2010 में तीन पत्ती से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली श्रद्धा कपूर ने आशिकी 2 से लेकर हैदर तक हिंदी सिनेमा में कहीं ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है। बता दे एक्ट्रेस ने बायोपिक में लीड रोल तक निभाया है।
श्रद्धा कपूर साल 2017 में अंडरवर्ल्ड डॉन और आतंकी दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर की बायोपिक में दिखाई दी थी। अब एक्ट्रेस ने दो दिग्गज कलाकारों के नाम लेकर बड़े परदे पर उनका रोल निभाने की भी ख्वाहिश जाहिर की है बता दे मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक इवेंट में फैन के सवाल पूछने पर श्रद्धा कपूर ने बताया कि वह किस ऐतिहासिक सेलिब्रिटी की बायोपिक में काम करना चाहेंगे? श्रद्धा कपूर ने ऐतिहासिक पर्सनालिटी की बायोपिक में काम करने की इच्छा जाहिर की है।
भीड़ में से ही किसी ने पद्मिनी कोल्हापुरी की नाम स्टेज पर लिया। इस पर एक्टर से जवाब देते हुए हामी भरी और कहा कि वह अपनी मौसी पद्मिनी कोल्हापुरी का किरदार निभाना चाहती हैं इसके अलावा भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर के रोल में भी बड़े पर्दे पर आना पसंद करेंगी। एक्ट्रेस ने कहा- मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छा सुझाव है और पद्मिनी कोल्हापुरी मेरी मौसी है वैसे भी मैं लता मंगेशकर के लिए भी कहना चाहूंगी मेरा मतलब है यह बहुत बड़ा लक्ष्य है यह मेरी मासी और लता जी हैं।
बताते चलें कि लता मंगेशकर और श्रद्धा कपूर का आपस में गहरा रिश्ता था श्रद्धा की मां शिवांगी लता मंगेशकर की भतीजी हैं जी है यानी श्रद्धा कपूर लता मंगेशकर की नातिन हुई।आज से 3 साल पहले श्रद्धा कपूर बैडमिंटन प्लेयर की बायोपिक में नजर आने वाली थी लेकिन बाद में उनकी जगह परिणीति चोपड़ा को मिल गई इन दिनों एक्ट्रेस अपनी फिल्म हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री को लेकर चल रही है और काफी लेट हो रही है और अभिषेक बनर्जी के साथ दिखाई देंगी इंतजार कर रहे हैं।