कर्नलगंज,/ गोण्डा। तहसील क्षेत्र के हलधरमऊ विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मैजापुर के मैज़ापुर मोड़ से चीनी मिल को जाने वाली सड़क के हो रहे निर्माण कार्य के दौरान पुल के पुराने फाउंडेशन के आधार पर ही नए पुल को भी बनाया जा रहा है। इस पर ग्रामीणों ने आपत्ति जताते हुए विरोध प्रदर्शन कर पुल के फाउंडेशन को नीचे करने की मांग की है। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि पुल का फाउंडेशन ऊपर होने से जल का ठहराव होगा,जिससे आसपास के ग्रामों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाएगी।
मालूम हो कि इस समय मैज़ापुर मोड़ से चीनी मिल को जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके चलते मैज़ापुर डीहा गांव में लोगों के घरों को गिराकर अतिक्रमण को भी हटाया गया, लेकिन पुल के फाउंडेशन को ज्यों का त्यों ही रखा गया है। ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर आक्रोश जताते हुए कहा कि यदि पुल के फाउंडेशन को नीचा नहीं किया गया तो जलनिकासी बन्द हो जाएगी और दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ जायेंगे।