ओमप्रकाश सिंह प्रबंधक
◆ बलिया से कोटवानरायनपुर तक के छात्रों के लिए डीफार्मा के लिए उपयुक्त संस्थान है
सी सी राय भरौली
बलिया। शिक्षा के क्षेत्र में क्षेत्र के छात्र छात्राओं के लिए निरंतर अच्छी सुविधा पठन पाठन का वातावरण देना ही एम एनबी मेमोरियल कालेज आफ फार्मेसी के प्रबंधन का उद्देश्य है। जिला मुख्यालय से दूर चालीस किलोमीटर की परिधि में फार्मेसी के लिए कोई विद्यालय नहीं था। इस क्षेत्र के छात्र छात्राएं दुसरे जनपद मे मे जाते थे अब वह सुविधा अपने क्षेत्र में ही मिलेगा। पीसीआई से मान्यता प्राप्त उत्तर प्रदेश प्राविधिक वोर्ड से संबद्ध इस विद्यालय प्रबंधन का प्रयास रहा कि इस क्षेत्र की छात्र छात्राएं अपने क्षेत्र में ही अच्छी शिक्षा पाएं और इस वर्ष डी फार्मा में छात्रों का प्रवेश भी शुरु हुआ है ।इस संस्थान में स्नातक कला संकाय व विज्ञान संकाय के साथ बीएड व स्नातकोत्तर की पढ़ाई हो रहा था अब इस वर्ष डीफार्मा की केंद्र से मान्यता व उत्तर प्रदेश से संबद्धता हो जाने के बाद प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है।छात्र हित में छात्रो के विकास के लिए प्रबंधन सदा प्रयत्नशील रहता है।