आजमगढ़ : मा0 मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश, सरकार की प्रेरणा से टैक्स बेस बढ़ाने हेतु पंजीयन जागरुकता अभियान के क्रम में आज चौक बाजार में अग्रवाल धर्मशाला में एक मेगा सेमिनार का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें सभी व्यापार मण्डल के सभी पदाधिकारी एवं भारी संख्या में व्यापारीगण प्रतिभाग किये। बैठक में व्यापारियों की ओर से श्री संतप्रसाद अग्रवाल, श्री पदमाकर लाल वर्मा, श्री सुधीर अग्रवाल व अन्य व्यापार मण्डल के पदाधिकारीगण एवं व्यापारीगण उपस्थित हुए।
श्री श्रीराम सरोज,संयुक्त आयुक्त(कार्यपालक-प्रशासन) राज्य कर,आजमगढ़ सम्भाग,आजमगढ़ (7235002123) एवं विभाग के सभी खण्डों के उपायुक्त, सहायक आयुक्त एवं राज्य कर अधिकारी भी प्रतिभाग किये और सभी ने जी0एस0टी0 में पंजीकृत होने के फायदे के बारे में प्रकाश डाला।
आज के इस सेमिनार से पूर्व, पंजीयन बढ़ाओं अभियान के क्रम में दिनांक-08 अगस्त 2023 को सूचना (स्कोप) संकलन के उद्देश्य से गुड्स एवं सेवा से जुड़े विभागों जैसे परिवहन, श्रम, बिजली, वन, खाद्य सुरक्षा, बाट माप, खनन, निबन्धन व सी0जी0एस0टी0 आदि के अधिकारियों के साथ भी बैठक की गयी और पंजीयन बढ़ाये जाने के स्कोप के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करायी गयी थी, जिसमें वन विभाग , बिजली विभाग, खाद्य सुरक्षा, बाटमाप, उद्योग विभाग, निबन्धन विभाग इत्यादि विभागों द्वारा पंजीयन बढ़ने/बढ़ाने के संबंध में बड़े स्कोप से अवगत कराया गया था।
जिसके बारे में आज उपस्थित व्यापारी बन्धुओं को भी अवगत कराया गया। इस सबंध में व्यापारी बन्धुओं की ओर से उपस्थित श्री सुधीर कुमार अग्रवाल ,अध्यक्ष मेडिकल एसोसिएशन द्वारा विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला गया एवं कई महत्वपूर्ण सुझाव देतें हुए अपंजीकृत व्यापारियों से पंजीयन प्राप्त करने की अपील की गयी और अपनी ओर से समाचार निकलवाकर पंजीयन का लाभ बताते हुए भारी मात्रा में व्यापारियों को पंजीकृत कराने हेतु आश्वासन दिया गया।
व्यापारी बन्धुओं की ओर से उपस्थित श्री संतप्रसाद अग्रवाल एवं श्री सुधीर अग्रवाल द्वारा भी सुझाव दिया गया कि प्रधानमत्री लघु व्यापारी मानधन योजन अर्थात् पेशन योजना में रु0 55.00 से रु0 200.00 का अंश दान भले ही बढ़ा दिया जाये, किन्तु पेंशन की राशि और बढ़ाये जाने की बात कही गयी। इस क्रम में अधिक आयु वर्ग के व्यापारियों को भी पेंशन के दायरे में लाये जाने की बात कही गयी। इसके अतिरिक्त टेड वाइज बैठक कराये जाने का भी सुझाव दिया गया। इसी प्रकार उनके द्वारा दुर्घटना बीमा योजना में आग लगने से माल आदि के जल जाने व अन्य इस प्रकार की कोई दुर्घटना को भी दुर्घटना बीमा योजना में कवर कराये जाने हेतु अनुरोध किया गया।
इस अवसर पर श्री सुनील सिंह यादव, सहायक आयुक्त व अन्य अधिकारियों ने रिटर्न/रिटर्न फाइलिंग व इस संबंध में समस्याओं के समाधान पर प्रकाश डाला गया। व्यापारियों की ओर से सुझाव व मार्गदर्शन भी आमंत्रित करने के साथ-साथ वैट बकाया पर भी व्यापारियों की समस्याओं के सम्बन्ध में पूॅंछा गया और कार्यालय आकर समस्या बताने पर तुरंत समाधान का आश्वासन दिया गया।
अंत में श्री श्रीराम सरोज, संयुक्त आयुक्त(कार्यपालक-प्रशासन) राज्य कर,आजमगढ़ सम्भाग,आजमगढ़ (7235002123) द्वारा जी0एस0टी0 में पंजीयन के फायदों से अवगत कराते हुए प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना अर्थात् पेंशन योजना के बारे में व दुर्घटना बीमा योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए ईमानदार पंजीकृत करदाताओं को अपने-अपने पड़ोस व बाजार/जिले के अपंजीकृत व्यापारियों को पंजीयन लेने हेतु मोटिवेट करने के लिए और विभाग को सूचना साझा करते हुए पंजीयन में सहयोग करने हेतु अनुरोध किया गया। सेमिनार में परस्पर वार्तालाप एवं शेयरिंग से सभी व्यापारीगण व उपस्थित पदाधिकारीगण प्रफुल्लित हुए और व्यापारियों को मोटिवेट करके पंजीयन कराने का आश्वासन दिये जाने के साथ ही परस्पर सधन्यवाद समाप्त की गयी।