ग्लोबल स्कूल मे आयोजित हुई पीटीएम

पीटीएम मे बच्चो के सर्वागीण विकास हेतु हुई चर्चा।

अमेठी। राजर्षि रणन्जय सिंह ग्लोबल स्कूल आरआरएसजीएस मे आयोजित दो दिवसीय पीटीएम का शनिवार को समापन हुआ। ग्लोबल स्कूल मे शुक्रवार को कक्षा नर्सरी से कक्षा पाॅच तक के बच्चो के लिए अभिवावक शिक्षक बैठक आयोजित हुई।

 अभिवावक शिक्षक बैठक आयोजित हुई। शनिवार को कक्षा छः से ग्यारह तक के बच्चो के लिए अभिवावक बैठक आयोजित हुई। पीटीएम मे लगभग 500 अभिवावको ने प्रतिभाग किया और विद्यार्थियो के विकास हेतु सकारात्मक चर्चा की।

इस अवसर पर अभिवावको ने बच्चो द्वारा प्री मिड टर्म टेस्ट के अंक देखे और बच्चो के शैक्षिक ,सामाजिक ,चारित्रिक और मानसिक विकास के विविध आयामो पर चर्चा की।शिक्षको तथा अभिवावको ने बच्चो के विकास मे आ रही बाधाओ की जानकारी करके सकारात्मक परिवर्तन करने की पहल की। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चो केे विकास के आयामो को समझकर कठिनाईयो को दूर करने हेतु सकारात्मक कदम उठाने की दिशा मे अग्रसर होना ही पीटीएम का उद्देश्य है। 

हम समय समयपर इसलिए अभिवावको के साथ बैठको का आयोजन करते है ताकि शिक्षको और अभिवावको में संवाद कायम होता रहे तथा दोनो लोग बच्चो के शैक्षिक तथा मानसिक विकास के बाधक तत्वों जानकर उनको दूर करने हेतु सहयोग करते हुए कदम उठा सकें।