सफाई की शिकायतों का तत्काल कराया निस्तारण

-जनसुनवाई में हुआ 11 में से दो शिकायतों का निस्तारण

सहारनपुर। वार्ड 33 राम विहार एक्सटेंशन कॉलोनीवासियों ने आज जनसुनवाई में पहुंचकर बताया कि कॉलोनी में अवैध रुप से चल रही पशु डेरी के कारण  काफी गंदगी रहती है। अतः डेरी को बंद कराया जाए। जिस पर नगरायुक्त ने सफाई निरीक्षक को स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने वार्ड 6 और वार्ड 4 में अतिक्रमण सम्बंधी शिकायतों के सम्बंध में भी प्रवर्तन दल प्रभारी को स्थलीय निरीक्षण कर आख्या देने को कहा। आज जनसुनवाई के दौरान आयी कुल ग्यारह शिकायतों में से दो का निस्तारण किया गया। 

जनसुनवाई के दौरान मंगलवाई को आयी 11 शिकायतों में से सफाई सम्बंधी दो शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया। वार्ड 60 खात्ताखेड़ी निवासी नसीम ने गली नंबर 8 में नाली की सफाई तथा वार्ड 2 पिंजौरा मल्हीपुर रोड निवासी सुरेंद्र कुमार ने साफ सफाई कराने की गुहार लगायी तो नगरायुक्त द्वारा तुरंत सम्बंधित क्षेत्रीय सफाई निरीक्षकों को भेजकर सफाई कार्य कराया गया। वार्ड दो चौधरी विहार निवासी मनोहर लाल ने हाउस टैक्स बिल गलत जारी करने की शिकायत की। 

इस पर नगरायुक्त ने राजस्व निरीक्षक को जांच करने के निर्देश दिए। इसके अलावा वार्ड चार ग्वालिरा निवासी सुलतान सिंह ने ग्वालिरा रोड पर किये गए अतिक्रमण को हटाने तथा वार्ड 6 खलासी लाइन निवासी दर्शन लाल ने खलासी लाइन में सड़क पर रेहड़ी वालों द्वारा किये गए अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रार्थना पत्र दिए। जिस पर नगरायुक्त ने प्रवर्तन दल प्रभारी को स्थलीय निरीक्षण कर आख्या देने के निर्देश दिए।

इनके अतिरिक्त वार्ड 33 अनुराग कॉलोनी निवासी अनुज कुमार ने वार्ड 33 में तथा वार्ड दो उज्जवल नगर निवासी राजेंद्र ने वार्ड दो में पानी की पाइप लाइन डलवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिए। नगरायुक्त ने क्षेत्रीय अवर अभियंता को स्थलीय निरीक्षण कर आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। वार्ड 24 रामनगर कोर्ट रोड निवासी रामलखन ने वार्ड में सीवर लाइन सफाई कराने की गुहार लगायी।

 जिस पर नगरायुक्त ने सीवर लाइन की सफाई करने वाली कंपनी के सीवर इंचार्ज को सीवर लाइन की सफाई कराने के निर्देश दि। दो अन्य लोगों वार्ड 6 फरीद कॉलोनी निवासी मुस्तफा ने सड़क व नाली निर्माण और वार्ड 36 अब्दुल्ला कॉलोनी निवासी गुफरान ने सड़क निर्माण की मांग की। इनके सम्बंध में क्षेत्रीय अवर अभियंताओं को स्थल निरीक्षण कर आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।