पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहिलपुरवा में छात्राों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया

बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरुक किया एवं उपहार स्वरुप शिक्षण सामग्री, फल, मिष्ठान वितरित किये

चित्रकूट | आज दिनाँक 15.08.2023 को पुलिस अधीक्षक वृंदा  शुक्ला द्वारा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहिलपुरवा में जाकर विद्यालय के छात्र/छात्राओं के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया । यह क्षेत्र जंगल में एं शहर से दूर होने के कारण सुविधाओं से वंचित. पिछड़ा क्षेत्र है,  पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा छात्रों से वार्ता करते हुये उन्हें शिक्षा के प्रति जागरुक किया एवं उन्हे मार्गदर्शन प्रदान किया गया कि जीवन में कैसे मेहनत करके आगे बढ़ें । 

जीवन में शिक्षा का क्या महत्व है इसके सम्बन्ध में छात्रों को विस्तृत रुप से बताया गया । तत्पश्चात विद्यालय के छात्रों ने देश भक्ति विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये । महोदया द्वारा बच्चों को उपहार स्वरुप शिक्षण सामग्री, फल एवं मिष्ठान वितरित किये गये । इस दौरान अपर पुलिस अधीक चक्रपाणि त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय, प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण, प्रभारी यातायात  मनोज कुमार, थानाध्यक्ष बहिलपुरवा  राम सिंह, पीआरओ प्रदीप कुमार पाल एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे |