सहारनपुर। रोशनी आईबैंक के तत्वावधान में जनता रोड स्थित रोशनी आई बैंक कार्यालय पर एक निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर में 52 लोगों के नेत्रों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया। शिविर में चीफ मेडिकल डायरेक्टर डॉ. श्वेता एवं डॉ. कुलदीप कश्यप, डॉ. वी.पी.त्यागी ने मरीजों की नेत्रों का परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श दिया। शिविर में लगभग 52 लोगों की नेत्रों का परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श चिकित्सकों द्वारा दिया गया।
शिविर में मुख्य रूप से रेलवे पेंशनर समाज के सचिव जयनारायण शर्मा, किशन लाल दुआ ने पहुंचकर आग्रह किया है कि रोशनी आईबैंक की तरफ से एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर रेलवे कैम्पस में लगाया जाए जिस पर अध्यक्ष सूरज जैन ने बताया कि आगामी 26 अगस्त को रेलवे परिसर में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया जायेगा। इस अवसर पर चेयरमैन बलजीत सिंह, डॉ. ए.के.सिंह, कोषाध्यक्ष, टैक्नीशियन सिया कश्यप, इंचार्ज अंशु जैन आदि मौजूद रहे।